लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज पांचवा और आखिरी दिन हैं। आज आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी। सदन में बोलते हुए अखिलेश ने किसानों.. महंगाई.. बिजली और खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई सवाल किए। स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कुत्ते नोच रहे हैं और मंत्री छापा मार रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि सुना है कि ये अस्पताल नहीं चला पा रहे है और हमें लग रहा है कि जानबूझकर अस्पताल नहीं चला पा रहे हैं। इसलिए नहीं चला पा रहे है क्योंकि इन्हें अस्पताल प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देनी है। ये बस छापामार मंत्री बन कर रह गए हैं। अरे आप उप सीएम है, क्यों अपने आप को अंडरस्टीमेट कर रहे हैं। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप इतने अच्छे खास हैं.. हाईट आपकी ज्यादा है, काम अच्छा कर सकते हैं, कम उम्र के हैं और आप बस छापा मार रहे हैं।
महंगाई पर अखिलेश ने पूछे सवाल
विधानसभा में अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी। आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने मक्का नहीं खरीदी। अखिलेश यादव ने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा है, अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है, हम भैंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेयरी प्लांट बंद है।
जो काम दिखाया वो पिछली सरकार का है
अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम कहां है, फ्रेट कॉरिडोर कहां है। अगर यह आपने बनाया है तो यह गोरखपुर होकर क्यों नहीं जा रहा है। यह सब पिछली सरकारों का बनाया गया है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, चैरिटी बिगिंस एट होम, नेता सदन आपने अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया है। गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें जहां पानी न भरता हो। साढ़े छह से सीएम हैं, लेकिन आप अपने क्षेत्र में जलभराव नहीं ठीक करा पा रहे हैं।
नेता सदन ने शुरू किया परिवारवाद
इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद-परिवारवाद करती है लेकिन सबसे पहले तो आपने परिवारवाद शुरू किया। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि आप तो सांसद भी हैं और मठ के मठाधीश भी।