Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP :राज्‍यपाल भारी सुरक्षा के बीच पहुंची उरई नूंह ह‍िंंसा में बागपत के बजरंग दल के नेता की मौत


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…

Last modified on: 2 August 2023

1:25:14 PM

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जागरण संवाददाता, आगरा: ताजगंज में शमसाबाद मार्ग स्थित मारूति सिटी रोड पर बने गड्ढे ने एक 25 वर्षीय युवक शिवम की जान ले ली। मारूति सिटी स्थित गणेशपुरम कालोनी निवासी शिवम मंगलवार की रात को बीमार पिता अंतराम की दवा लेने गए थे। मेडिकल स्टोर से लौटते समय ऊबड़- खाबड़ सड़क पर बने गड्डे में बाइक फिसलने सिर में चोट लगी चोट से हुई मृत्यु। छह महीने के अबोध बेटे और पांच वर्ष की पुत्री के पिता थे शिवम।

12:04:10 PM

अयोध्‍या ज‍िला अस्‍पताल में तीमारदारों ने डाक्‍टरों को पीटा

अयोध्या में मरीज को दिखाने आए तीमारदारों ने डाक्टर पर हमला बोल द‍िया। तीमारदारों ने डाक्‍टर व फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की। ज‍िससे जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बीच-बचाव करने आए फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारियों पर भी हमला बोला गया। सूचना पर पुल‍िस मौके पर पहुंची। वहीं  घटना के बाद से डाक्टर हड़ताल पर है। हमलावर पक्ष भी जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठा है। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ धरने पर हैंं। डाक्‍टर गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

12:00:59 PM

सुलतानपुर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत

रोहियावां जलालपुर निवासी रामू मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर जा थे। दुकान के सामने ही गोवंशीय पशुओं को लादकर भाग रही पिकअप को रोकने का प्रयास करने पर उसने टक्कर मार दी। परिवारजन घायल को सीएससी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुबह पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

12:00:34 PM

रायबरेली: बिजली अधिकारियों की लापरवाही से गई स्वास्थ्य कर्मी की जान

ऊंचाहार सीएचसी परिसर स्थित कैंटीन में साथियों के साथ चाय पी रहे लिपिक पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।

11:59:57 AM

अंबेडकरनगर में अमरदीप ज्वेलर्स के घर पर खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से दो लोगों की हत्‍या

अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर मुख्य बाजार स्थिति सिटी प्लैस के बगल अमरदीप ज्वेलर्स के घर पर खूनी संघर्ष। परिवार के दो लोगों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या। एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच घटना स्थल का ले रहे जायजा।

11:58:53 AM

उरई: राज्यपाल का दौरा आज, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को जिले का दौरा करेंगी। वह हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे उरई पुलिस लाइन पहुंचेंगी।पांच घंटे से अधिक समय वे जिला मुख्यालय पर रहकर राजकीय मेडिकल कालेज से लेकर एक गांव का निरीक्षण करेंगी। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे।

11:53:31 AM

हरियाणा के बवाल में बागपत के बजरंग दल के नेता की मौत

हरियाणा के नूंह में हुए बवाल में बजरंग दल के सह संयोजक प्रदीप निवासी ग्राम पांची बागपत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी दिल्ली के अस्पताल में उपचार में देर रात मौत हो गई। घटना से हिंदू संगठनों में रोष है।