लखनऊ, बच्चों ही नहीं बड़ों को भी कार्टून बेहद पसंद आते हैं। बच्चों के लिए कार्टून सिर्फ मनोरंजन का साधन होते हैं लेकिन यह कार्टून जब काम की बात भी उन्हें समझाने लगे तो यह सोने पर सुहागा का काम करता है। ऐसा ही कुछ अलाया अपार्टमेंट के धंसने पर बचने वाले छह वर्षीय मुस्तफा हैदर के साथ भी हुआ है। डोरेमोन के 11वें एपिसोड ने मुस्तफा की जान बचा ली है।
जब घर अचानक हिला तो बेड के नीचे जाकर छिप गया
मंगलवार की शाम मुस्तफा टीवी पर बैठकर कांड कार्टून देख रहा था अचानक कुछ मिला तो मुस्तफा को कुछ समझ में नहीं आया उसने देखा कि उसकी अम्मी इधर-उधर भाग रही हैं और घर हिल रहा है। अचानक उसे डोरेमोन के उस एपिसोड की याद आयी जिसमें मुख्य किरदार नोबिता ने भूकंप आने पर बेड के नीचे छुपने की बात समझाई थी। मुस्तफा को लगा कि शायद भूकंप के कारण घर हिल रहा है। वह तुरंत बेड के नीचे जाकर छुप गया।
दूसरे दिन जब आंख खुली तो पता चला अम्मा का इन्तेकाल हो चुका है
हालांकि बेड के नीचे से उसे दिख रहा था कि अम्मी और अम्मा (दादी) इधर उधर भाग रहे हैं। उसके बाद वह बेहोश हो गया। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जब वह यह बात बता रहा था तब तक उसे नहीं पता था कि उसकी अम्मा का इन्तेकाल हो चुका है। दोपहर लगभग पौने एक बजे उसकी अम्मी के गुजर जाने की भी खबर आई। कार्टून के किरदार ने उसकी जान तो बचा ली लेकिन अपनों के जाने का गम मुस्तफा कभी नहीं भूल पायेगा।