Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

UP : वाराणसी में अखिलेश और ममता की जनसभा, बोले शि‍वपाल – ‘हम और अखिलेश अब एक हो गए हैं’


वाराणसी, । अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की संयुक्‍त जनसभा रिंगरोड के समीप ऐढ़े में आयोजित की जा रही है। अखिलेश- ममता की संयुक्त जनसभा में लोगों के आने का क्रम सुबह से शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक जारी रहा। मंच पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और सपा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पहुंचे और आयोजन का जायजा भी लिया। वहीं सपा, सुभासपा और टीएमसी के झंडों से मैदान पटा हुआ नजर आ रहा है। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी भी रैली में शामिल हुए और सुपरटेट पास अभ्‍यर्थियों में सभी की नियुक्ति के लिए अपनी मांग को बुलंद करते नजर आए।

बोले शि‍वपाल : शि‍वपाल यादव ने कहा कि हम और अखिलेश अब एक हो गए हैं। अब आपको निर्णय लेना है। भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। हम आपसे पूछना चाहते हैं कि वाराणसी की सभी सीटों पर क्या आप सपा के नेताओं पर आशीर्वाद देंगे। हम आपसे आग्रह करते हैं कि जहां भी गठबंधन का प्रत्याशी हो वहां अपना आशीर्वाद बनाएं।

बोले ओम प्रकाश राजभर : सुभासपा नेता ने कहा कि हल्ला बहुत बा, केतना लोग अखिलेश के मुख्यमंत्री बनावे के तैयार बा। इस पर हाथ उठाकर जनता ने समर्थन दिया। प्रदेश में एक नई बीमारी आई है। बीमारी का नाम मोदी और योगी नामक भगवा सांड हैं। इनको भगाना जरूरी है। हम यहां उपस्थित सभी कर्मचारियों और उत्साहित युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप सभी सपा को समर्थन दें। सरकार बनाएं हम शिक्षक भर्ती हो या पुलिस भर्ती हो सबका हल निकालेंगे। योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं। जब मैं अपने बेटे का नामांकन कराने पहुंचा तो योगी के गुंडों ने हमारे साथ बदसलूकी की। बेचारे प्रधानमंत्री आज वोट के लिए जिले जिले घूम रहे हैं।

बोले जयंत चौधरी : गठबंधन नेता जयंत ने कहा कि आज हम देश बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। युवा साथियों आप अपना समर्थन समाजवादी को दें। आज साथियों हमारे देश के कई लोग यूक्रेन में फंसे हैं। सरकार केवल दिखावा कर रही है। आज से कुछ वर्ष पहले भी इस तरह हुआ था। तब सरकार ने उन लोगों को वापस लाया। जिसकी चर्चा गिनीज बुक में भी हुई थी। आज भाजपा के लोगों से पूछिए कि यूपी चुनाव में का बा। यूपी चुनाव में गठबंधन बा। अब तो बंगाल से ममता दीदी भी बनारस आ गई हैं।

दोपहर 12.15 बजे बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सभा स्थल पर पहुंचेे। दोनों नेताओं के मंच पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्‍साह भी चरम पर नजर आया। नारों से दोनों नेताओं का स्‍वागत समर्थकों ने किया तो पूरा कार्यक्रम स्‍थल सियासी रंग में रंगा नजर आया। वहीं काफी मान मनौवल के बाद अखिलेश यादव को साइकिल भेंट करने सेवापुरी के पूर्व जिलापंचायत सदस्य शीतला यादव को पुलिस ने जाने की अनुमति दी।

 

दूसरी ओर ममता और अखिलेश के आने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्‍साह इतना बढ़ा कि कुछ जगहों पर मौके पर ही भगदड़ की स्थिति शुरू हो गई। लोग अपने नेताओं को देखने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ गए जिससे भगदड़ के हालात नजर आने लगे। इस दौरान कुछ लोग चोटिल भी हो गए।  वहीं भगदड़ के हालातों के बीच जनसभा में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की भी घटना सामने आई तो मौके पर कई कार्यकर्ता चोटिल भी हो गए।

 

विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए गुरुवार को वाराणसी में आयोजित सपा की रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव व सपा नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा व प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव पहले से बनारस पहुंच चुके हैं। मंच पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे तो मंच पर चढ़ते ही उन्होंने रामगोपाल यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं वाराणसी की सभी आठों सीटों के प्रत्याशी भी मंच पर इस दौरान उपस्थित रहे।