Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती बोलीं- जब तक बहाल नहीं हो जाता अनुच्छेद 370, तब तक नहीं लड़ूंगी चुनाव


  • नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सियासी हलचल काफी ज्यादा तेज है। 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान पूर्ण राज्य का दर्जा, चुनाव और विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इस बात से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही वो अभी भी अनुच्छेद 370 और 35A बहाली की मांग पर अड़ी हैं।

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में महबूबा ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 और 35A बहाल नहीं होता है, तब तक वो ‘सत्ता की राजनीति’ यानी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि मुझ पता है कि 370 की बहाली ऐसी चीज नहीं है कि केंद्र तुरंत उसे कर दे, लेकिन उनको कहीं ना कहीं से शुरुआत करनी चाहिए। इस वजह से उनका संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही जब तक उनका हक उन्हें वापस नहीं मिल जाता, तब तक सभी गुपकार गठबंधन में बने रहेंगे।