वाराणसी, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के साथ बनारस में नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का मूवमेंट प्लान घोषित कर दिया है। इसमें पार्टी प्रमुख और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 फरवरी को वाराणसी आएंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पदयात्रा करेंगे। साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इस लिहाज से एक बार फिर से वाराणसी में आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी सक्रियता का दौर शुरू होने जा रही है।
इससे पहले संत रविदास जयंती पर 16 फरवरी को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह भी वाराणसी आ रहे हैं। संजय सिंह सीर गोवर्द्धनपुर में संत रविदास जयंती उत्सव में भी शामिल होंगे। वह रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आगामी की तैयारियों के संबंध में चुनाव प्रभारी अभिनव के नेतृत्व में कचहरी स्थित उत्तरी विधानसभा के कार्यालय में बैठक की गई। इस लिहाज से जल्द ही अंतिम दौर में वाराणसी में शुरू होने जा रहा सियासी घमासान जमीन पर नजर आने लगेगा।