लखनऊ, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद से शासन बेहद सख्त हो गया है। शासन का निर्णय है कि जिला विद्यालय निरीक्षक महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा से पहले प्रशासन के साथ बैठक करें। इसके साथ ही शासन का निर्देश है कि अधिकारियों की टीम स्ट्रांग रूम में लागबुक व प्रश्न-पत्रों के रखरखाव का भी लगातार निरीक्षण करे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के बाद अफसर अहम विषयों की परीक्षा लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैैं। गौरतलब है कि पूर्व से ही सख्त निर्देश हैं कि संवेदनशील परीक्षा तारीखों से पहले रात में आकस्मिक निरीक्षण करके प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था जांची जाए। इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग लेकर व अधिकारियों की टीम बनाकर संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम की लागबुक की व्यवस्था भी देखी जाए।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, अराधना शुक्ला ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं के कुछ विषयों को अति संवेदनशील मानते हुए, उनकी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अवकाश के बाद अब हाईस्कूल की चार अप्रैल को विज्ञान, छह को अंग्रेजी, नौ को सामाजिक विज्ञान और 12 को गणित की परीक्षा है। ऐसे ही इंटर की चार अप्रैल को जीव विज्ञान व गणित, सात को भौतिक विज्ञान और 11 को रसायन विज्ञान की परीक्षा है। प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को संवेदनशील परीक्षाओं के ²ष्टिगत बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।