Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

अयोध्या में नव संवत्सर के पहले दिन बदली गई श्री राम मंदिर के गर्भ गृह की ध्वजा, विधि विधान से हुआ पूजन


अयोध्या, । रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसी दौरान शनिवार को हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्सर के पहले दिन यहां पर राम मंदिर के गर्भ गृह की ध्वजा भी बदली गई।

ध्वजा के बदले जाने के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इन सभी ने वैदिक पूजन के बाद निर्माणाधीन गर्भ गृह स्थल पर लगी धर्म ध्वजा को बदला। निर्माणाधीन स्थल पर आज नवीन ध्वजा ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों की मौजूदगी में फहराई गई। इस मौके पर आचार्य नारद भट्टाराई तथा दुर्गा प्रसाद गौतम ने वैदिकविधान से ध्वज का पूजन अर्चन कराया। इस कार्यक्रम के दौरान इस दौरान प्रजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले, विनोद शुक्ल तथा विनोद मेहता आदि उपस्थित रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल प्रारंभ करने वाले योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पहली बार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के हफ्ते भर के अंदर ही अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम लला मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी में भी दर्शन-पूजन किया।