27 अगस्त को कराई गई थी यह परीक्षा
कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 10 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। यह परीक्षा 27 अगस्त को कराई गई थी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक हाईस्कूल की इस परीक्षा के लिए 13,268 बालक एवं 4,447 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 11,826 बालक एवं 4024 बालिका परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह कुल 15,847 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बालकों व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत एकसमान 99.98 है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 16,581 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 15,704 शामिल हुए। इसमें से 14,916 उत्तीर्ण हुए, जिसमें बालकों की संख्या 6,643 तथा बालिकाओं की संख्या 8,273 है। इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.98 रहा, जिसमें बालकों का प्रतिशत 95.42 और बालिकाओं का 94.64 है, जबकि 5.02 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
दो असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकलों के लिए दो असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन हुआ है। सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका परिणाम जारी किया। मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर एपीडेमोलाजिस्ट कम सहायक और एनाटमी के एक-एक पदों के लिए नौ सितंबर को साक्षात्कार हुआ था। एपीडेमोलाजिस्ट कम सहायक पद पर चंद्रमौलि मिश्रा का चयन हुआ है, जबकि एनाटमी के पद पर अमृता निधि चयनित हुई हैं।अमृता का चयन औपबंधित रूप से हुआ है। उन्हें कुछ दिनों में वांछित शैक्षिक प्रमाण पत्र आयोग में जमा करना होगा, उसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।