Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस का आरोप- टीकों के आवंटन पर राज्यों के साथ दलगत आधार पर भेदभाव कर रहा है केंद्र


  • देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान जारी है। टीकाकरण को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलावर हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर कोरोना रोधी टीकों के आवंटन में दलगत आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से टीकों को लेकर भाजपा और विपक्ष शासित राज्यों में फर्क किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ”अगर प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भाजपा शासित और गैर-भाजपा शासित होने के आधार पर अंतर करेंगे तो फिर पूरे भारत का टीकाकरण कैसे होगा?” उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

गहलोत ने पत्र में कहा है, ” राजस्थान में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। हमें औसत 1.75 लाख टीके प्रतिदिन की आपूर्ति की गई है जबकि राज्य में प्रतिदिन 15 लाख खुराक दिए जाने की क्षमता है।”