News TOP STORIES अलीगढ़ आगरा आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश कानपुर गाजीपुर चंदौली जौनपुर बलिया भदोही, ज्ञानपुर मऊ मिर्जापुर राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी सोनभद्र

UP Board : 10वीं में प्रियांशी और 12वीं में सुभाष ने किया टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट


UP Board 10th, 12 Result Toppers List 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज किए हैं। वहीं, जल्द ही बोर्ड टॉपर लिस्ट की सूची भी घोषित कर दी है। हाईस्कूल में प्रियांशी ने टॉप किया है। यूपी बोर्ड के परिणाम 2023 के अनुसार, कक्षा 10 के 179 छात्रों ने टॉप 10 में रैंक हासिल की है। ​​हाई स्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78% रहा है। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में टॉप 5 में 19 स्टूडेंट्स को जगह मिली है। सभी छात्रों ने 96.6% अंक प्राप्त किए हैं।

UP Board 10th Topper List 2023: ये है यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर 

  • हाईस्कूल टॉप टेन लिस्ट
  • प्रियांशी सोनी-590 अंक
  • कुशाग्र पांडेय-587 अंक
  • मिश्कत नूर-587 अंक
  • कृष्णा झाा-586 अंक
  • अर्पित गंगवार-586 अंक
  • श्रेयांशी सिंह-586 अंक
  • आंशिक दुबे-585 अंक
  • सक्षम तिवारी-585 अंक
  • पियूष सिंह-585 अंक

UP Board 10th Topper List 2023: ये हैं 12वीं के टॉपर

रैंक 1: सुभाष छाबड़ा, महोबा

रैंक 2: सौरव गंगवार, पीलीभीत

रैंक 3:अनामिका, इटावा

रैंक 3: प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर

खुशी, फतेहपुर सुप्रिया, सिद्धार्थनगर

ये हैं पिछले साल 12वीं की टॉपर्स लिस्ट

पिछले साल दिव्यांशी ने 95.04 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर योगेश प्रताप सिंह और अंशिका यादव रहीं थीं। दोनों ने ही 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे।

ये हैं पिछले साल10वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं

यूपी बोर्ड में पिछले साल प्रिंस पटेल ने टॉप किया था। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।