Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Board : 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए गाइडलाइन्स जल्द होंगी जारी


  • UP Board Result 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए गाइडलाइन्स जारी करेगा. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं इसलिए बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी.

कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सीबीएसई द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद देश के कई राज्यों ने भी अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी है. उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. वही अब छात्रों को उनके रिजल्ट के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किए जाने का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के परिणाम तैयार करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि परीक्षाओं न होने की वजह से बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यालय से इस संबंध में ट्वीट भी किया गया कि, ” माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में दिशानिर्देश जल्द ही तय किए जाएंगे और उसी के आधार पर परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के कारण परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी.”

हालात सुधरने पर इच्छुक छात्र परीक्षा दे पाएंगे

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के उन स्टूडेंट्स को फेयर चांस देने का फैसला किया है को अपने मार्क्स बढ़ाने के लिए बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं. राज्य में महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि, ” ‘टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को प्रमोट करने को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.”