Latest News खेल

IND vs SL : राहुल द्रविड़ के साथ दिलीप और पारस भी जाएंगे श्रीलंका


  • एक तरफ टीम इंडिया विराट कोहली की कप्‍तानी में न्‍यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयारी कर रही है, वहीं श्रीलंका दौरे की भी तैयारी जारी है. श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम इंडिया जाएगी, जिसके कप्‍तान शिखर धवन होंगे उपकप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार को बनाया गया है. इस टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं, ये लगभग पक्‍का हो गया है. इस बीच खबर ये भी है कि टी. दिलीप पारस म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच होंगे जबकि दिलीप फील्डिंग पारस गेंदबाजी कोच के रूप में दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई) ने हाल ही में इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें शिखर धवन को कप्तान बनाया था. भारत श्रीलंका के बीच 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. राहुल द्रविड़ पारस के होने की उम्मीद थी लेकिन दिलीप का सहायक स्टाफ में होना थोड़ा आश्चर्यचकित रहा. दिलीप इससे पहले इंडिया ए के साथ जुड़े थे.