Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP Board 12th Topper : यूपी में चौथी रैंक पाने वाले प्रखर स्टार्टअप से दूर करेंगे बेरोजगारी,


कानपुर, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम में कानपुर के प्रखर पाठक ने चौथी रैंक हासिल करके घर परिवार स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। वह सरकार की अग्निपथ योजना को सही मानते हैं और आइआइटी से बीटेक करना चाहते हैं। प्रखर ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में चौथा और शहर में पहला स्थान पाया है। 

कर्नलगंज के रहने वाले प्रखर पाठक एनएलके विद्या मंदिर विष्णुपुरी के छात्र हैं और उनके पिता घनश्याम पाठक सेल्स टैक्स एडवाइजर और मां मीना पाठक गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना पांच से 6 घंटे पढ़ाई करके सफलता मिली है। वह कहते हैं कि पढ़ाई के समय कभी तनाव नहीं लेना चाहिए और जब मन करे तब ही पढ़ें। वह सफलता का श्रेय बड़े भाई आयुष पाठक को देते हैं।

प्रखर ने बताया कि प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह ने 12वीं की किताबें मुफ्त दीं और स्कूल में निशुल्क कोचिंग दी। वह अब जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर फोकस करना चाहते हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में उन्होंने 500 में 470 अंक पाए हैं। प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह ने बताया कि‌ छात्रों को टॉपर बनाने के लिए योजना बनानी पड़ती है, जिसमें तय समय से सिलेबस पूरा और रिवीजन कराना शामिल है।