Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय लखनऊ

UP Board Admit Card: जल्द ही जारी हो सकते हैं यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, 24 मार्च से शुरू होने हैं एग्जाम


नई दिल्ली, । UP Board 10th, 12th Admit Card 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की सत्र 2021-22 की इस वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही स्टूडेंट्स को जारी किए जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिषद द्वारा विभिन्न रीजनल ऑफिस के माध्यम से स्थित विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश-पत्र के साथ-साथ अन्य परीक्षा सामग्री सम्बन्धित जिलों मे भेज दी गई है। हालांकि, स्कूलों द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वी एडमिट कार्ड 2022 का वितरण होली के बाद किया जा सकता है। ऐसे में छात्र-छात्राएं अपना यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2022 अपना सम्बन्धित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

24 मार्च से शुरू होने हैं एग्जाम

दूसरी तरफ, यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का विषयवार कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है। परिषद द्वारा जारी यूपी बोर्ड डेटशीट 2022 के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जाना है और दोनो ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 12 अप्रैल 2022 को समाप्त होंगी। बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के लिए सबसे पहले हिंदी और सबसे आखिर में गणित का पेपर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, कक्षा 12 की परीक्षाएं हिंदी के साथ-साथ सैन्य विज्ञान के प्रश्न-पत्र से शुरू होंगी और अंतिम पेपर नागरिक शास्त्र, फल एवं खाद्य संरक्षण, आदि के होंगे। परीक्षार्थी यूपी बोर्ड डेटशीट पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।