Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Board Exam: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई तारीख या रद्द करने पर जल्द फैसला


  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) या यूपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा कर सकता है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस कारण सीएम योगी के साथ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा जारी है.बता दें कि पहले 8 मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक के लिए टाल दी गई थीं. संशोधित कार्यक्रम या परीक्षा की नई तारीखें अब तक जारी नहीं की गई हैं. वहीं कई स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि यूपी 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 भी राष्ट्रीय बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप रद्द कर दी जाएंगी.

अधिकारियों ने परीक्षा आयोजित करने को बताया जोखिम भरा

अधिकारियों ने भी मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजित करने पर चिंता जताई है. मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रड लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की सुरक्षा की चिंता सर्वोपरि है. फिलहाल परीक्षाओं के रद्द करने पर कोई अपडेट नहीं है. हालांकि विशेषज्ञ कक्षा 10 की परीक्षा रद्द करने को लेकर आश्वस्त हैं.

एक अधिकारी ने टीओआई को बताया है कि, “संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए, इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करना जोखिम भरा होगा. फिलहाल एक योजना पर काम किया जा रहा है.” हालांकि, अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि क्या 10 वीं या दोनों बोर्ड परीक्षाओ को रद्द करने पर विचार किया जा रहा है?