नई दिल्ली, । UP Board Result 2022 Date: यूपी बोर्ड के 47 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिए लगातार परेशान हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर 10वीं, 12वीं के नतीजे कब घोषित किए जाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad,UPMSP) ने भी फिलहाल इस पर कोई आधिाकरिक सूचना नहीं जारी की है। अब ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए ताजा अपडेट है कि अब परिणाम आज से तीन दिन बाद स्थिति साफ हो जाएगी। यूपी बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि, यूपी 10 वीं 12 वीं के परिणाम 2022 की तारीख 18 जून, 2022 से पहले होने की संभावना है। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दें कि, वे तिथियों को लेकर भ्रमित न हों बल्कि आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट करते रहें।
