News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Budget: रामनगरी अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास,


यूपी सरकार ने बजट में रामनगरी अयोध्या का भी ध्यान रखा है. राम जन्मभूमि मन्दिर, अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन में यूपी का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने सदन में 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का बजट पेश किया है. ये अब तक का यूपी का सबसे बड़ा बजट है. सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेपरलेश बजट पेश करते हुए सदन में कहा कि 2021-22 का बजट समावेशी विकास पर केंद्रित है. बजट में रामनगरी अयोध्या का भी ध्यान रखा गया है और विकास के लिए 140 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है.

बजट में अयोध्या का रखा गया ध्यान
बजट में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर, अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. अयोध्या के साथ-साथ वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. चित्रकूट में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए भी 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.

किसानों का रखा गया ध्यान
बजट में महिलाओं और किसानों का भी ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सामर्थ्य योजना शुरू की जाएगी. उन्होंने बजट में किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़ रुपये, मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. किसानों की आय बढ़ाने पर भी योगी सरकार काम कर रही है. किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य है.