प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित करके कांग्रेस को झटका दे दिया है। इस सीट से कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतारने की बात कह रही थी।
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुज्तबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट से कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतारने की बात कह रही थी लेकिन सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। मुज्तबा सिद्दीकी तीन बार विधायक रह चुके हैं और अब एक बार फिर सपा ने उन पर दांव लगाया है।
टिकट के लिए कई नेताओं ने पार्टी में आवेदन भी कर दिया था, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।