- लखनऊ: चुनावी मशीन कही जाने वाली बीजेपी यूपी इलेक्शन को लेकर एक्शन मोड में आ गई है… पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे और कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं को बूस्ट करेंगे।लखनऊ पहुंचने के बाद नड्डा सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल जी सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेगें।
बीजेपी मुख्यालय में करेंगे बैठक
दोपहर 1 बजे विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को बूथ मैनेजमेंटसे लेकर प्रचार के गुर सिखाएंगे। 03ः30 बजे नड्डा लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक लेंगे और इस दौरान वे मंत्रियों और पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।। शाम 04ः00 बजे श्री नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। वे लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।