News TOP STORIES उत्तर प्रदेश बंगाल राष्ट्रीय वाराणसी

UP Election 2022 : वाराणसी में काले झंडे दिखाने पर बिफरीं ममता, कहा हार की खीझ


वाराणसी,  समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम बनारस पहुंचीं। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ममता सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए निकलीं। रास्ते में कुछ युवाओं ने दो स्थानों पर उन्हें काले झंडे दिखाए। चेतगंज में काला झंडा दिखाए जाने पर ममता बिफर पड़ीं। गाड़ी रोकवाई और सड़क पर उतर गईं। सामने आए समर्थकों को किनारे करते हुए कहा, काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर दिखाओ भाजपा वालों। तुम हार रहे हो और यह काला झंडा नहीं यह डर है तुम्हारा। माइक लेकर उन्होंने उन्होंने जय यूपी और जय हिंद का नारा भी लगाया। गोदौलिया पर कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवाओं को किनारे किया।

 

ममता के विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इसके बाद पुलिस बल बढ़ते हुए दोनों दल के कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया गया। करीब 10 मिनट तक जयश्री राम और वापस जाओ के नारे लगते रहे औऱ ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि हार के डर से ये सब हो रहा है, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी। प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

धवार को पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचीं तो गंगा मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान ममता आरती स्थल के पास घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर ही आरती देखी।