मैनपुरी, । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मैनपुरी के करहल में भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा की। केन्द्र सरकार में मंत्री बघेल के सामने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं।
अमित शाह ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा गुंडा व माफिया को बढ़ावा दिया है। आज तो इनके सभी गुंडे जेलों में बंद हैं। सपा सरकार में इनता आतंक होता था। ऐसे में यदि सपा को हराना है तो करहल में कमल खिला दो, क्योंकि करहल में यदि कमल खिला तो मानो पूरी यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो गया।
करहल विधानसभा क्षेत्र के कोसमा चौराहा के पास जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में मतदान की अपील की। शाह ने कहा कि पार्टी ने सोच-समझकर उन्हें यहां के चुनाव मैदान में उतारा है। अखिलेश यादव बुरी तरह से डरे हुए हैं। नामांकन के दिन उन्होंने करहल के लोगों से कहा था कि वह दस मार्च के बाद ही यहां आएंगे लेकिन अब उनका पूरा परिवार यहां चुनाव प्रचार के लिए डेरा डाले हुए हैं। यहां तक कि नेताजी को भी आना पड़ा। मोदीजी चाय बेचते थे, इसलिए गरीबों की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए। 2014 में मोदीजी ने कहा था कि ये गरीब पिछड़ों की सरकार है। मोदी जी ने योगी जी को भेजा और घर घर योजनाएं पहुंची। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने एक करोड़ 67 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ जी ने दो करोड़ से ज्यादा घर दिए।
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव कोरोना वायरस से बचाव की वैक्सीन को लगवाने के लिए सबको मना करते थे और बाद में खुद ने कोरोना का टीका लगवा लिया। यूपी से गुंडाराज खत्म हो गया है। योगी जी ने गुंडे और माफिया को जेल में डालने का काम किया। यहां यदि कोई बली है तो बजरंग बली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा भारत मां की चिंता करती है। पुलवामा के बाद पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को पाकिस्तान में उनके घर में घुसकर मारा। 70 वर्ष बाद पीएम मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी थी। अखिलेश यादव कहते थे कि 370 हटी तो खून की नदिया बहेंगी, मगर एक कंकड़ तक नहीं चला। सपा की सरकार में जातियों का भला होता था।