Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Elections: जातिगत सियासत के बीच धार्मिक प्रतीकों का ‘झंडा’ बुलंद कर रही BJP


  • लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अयोध्या (Ayodhya) सहित सभी धार्मिक प्रतीकों को आगे रखेगी. इसके साथ ही पार्टी की रणनीति रहेगी कि कैसे जनता को बताए कि हिंदू देश में राम मंदिर बनाने में बीजेपी को कितनी लड़ाई लड़नी पड़ी और विपक्षियों ने कैसे बाधा डाली? माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार है. इसी रणनीति के तहत युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 30 सितम्बर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. तेजस्वी सूर्या, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. उसके बाद रामकथा पार्क में आयोजित ‘युवा समागम’ में शामिल होंगे.

सूर्या 30 सितम्बर को अयोध्या में युवा समागम और 1 अक्टूबर को लखनऊ में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के युवा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. इस कार्यक्रम का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ को करना है और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी सत्र को सम्बोधित करेंगे.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जाति आधारित मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है तो साथ ही साथ जाति आधारित पार्टियों से गठबंधन की शुरुआत हो गई है. चाहे वो अनुप्रिया पटेल हो या संजय निषाद हों, जाति प्रतिनिधि नेताओं को इतनी अहमियत देने के पीछे बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग तो है लेकिन वह सपा-बसपा-आरजेडी की तरह उसका ट्रंप कार्ड नहीं है. उसका ट्रंप कार्ड तो हिंदुत्व ही है.