- लखनऊ,: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार लोगों की जान ले रहा है। कोरोना की चपेट में आए यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का भी गुरुवार को निधन हो गया। वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। वह एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे। दीपक त्रिवेदी कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा मुख्य सचिव नियुक्त आबकारी भी रह चुके थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपक त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दीपक त्रिवेदी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यूपी सरकार के एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित
बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारी इस समय कोरोना की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, वित्त सचिव संजय कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना से संक्रमित हैं।