News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP MLC Election : यूपी एमएलसी चुनाव में 27 सीटों पर तेजी से हो रही वोटिंग, सपा का आरोप


लखनऊ,  । उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। बता दें क‍ि 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। इस कारण नौ सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। यूपी एमएलसी चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।

जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें ऐसी हैं जहां नामांकन से ठीक पहले प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले ल‍िया तो कहीं नामांकन करते समय हुई गलत‍ियां दूर करने के ल‍िए जब प्रत्‍याश‍ियों को बुलाया गया तो वो समय पर पहुंचे ही नहीं।

इसके चलते नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। ज‍िनमें श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत मिर्जापुर-सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक बदायूं, अशोक अग्रवाल हरदोई, अनूप गुप्ता लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह अलीगढ़ और नरेन्द्र भाटी की बुलंदशहर सीट शामिल है।

  • जवादी पार्टी का आरोप- भाजपा लोकतंत्र को अपने सत्ता के डबल इंजन से कुचल रही

     

    समाजवादी पार्टी ने एक बार फि‍र ट्वीट कर प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते ल‍िखा क‍ि, बीजेपी लोकतंत्र को अपने सत्ता के डबल इंजन से कुचल रही है। एमएलसी चुनाव मतदान में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और पुलिस-प्रशासन इसमें सहयोगी बने है। गाजीपुर के सादात ब्लाक के पोलिंग सेंटर वोट नहीं करने दे रहे है और दबंग फर्जी वोट डाल रहे है। न‍िर्वाचन आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे।

  • ड‍िप्‍टी सीएम मतदाताओं से बोले- दिल की सुनो दल की नहीं

     

    यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, प्रदेश में विधान परिषद के हो रहे चुनाव में भाजपा लगभग सभी सीटें जीत रही है !सुरक्षा, सुशासन, विकास करने के साथ गुंडागर्दी के अंत और गरीबों के हित के लिए मतदाताओं से अपील है क‍ि वे दिल की सुनो दल की नहीं।

  • यूपी एमएलसी चुनाव : 2 बजे तक 90.42 प्रत‍िशत हुआ मतदान

     

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 36 में से 27 सीटों पर शन‍िवार दोपहर 2 बजे तक 90.42 प्रत‍िशत मतदान हो चुका है।

  • गाजियाबाद: कविनगर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मतदान केन्‍द्र से बाहर आते केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह।
  • मतदान से पहले उप मुख्यमंत्री केशव ने मतदान से पहले की मंदिरों में पूजा

     

    प्रयागराज : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज प्रवास पर हैं। वह एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए आये थे। शनिवार को मतदान से पहले वह प्रयागराज में शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी का दर्शन एवं पूजन करने गए। मनकामेश्वर महादेव मां ललिता देवी धाम में भी दर्शन पूजन किया। उसके बाद उन्होंने मतदान किया।

  • एमएलसी चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने इटावा में क‍िया मतदान

     

    इटावा: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए सैफई के ब्लाक परिसर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने किसी से बात नहीं की और बाहर खड़े लोगों का अभिवादन कर कार से निकल गए। बता दें क‍ि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने आवास पर ही मौजूद हैं।

     


  • प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने क‍िया मतदान

     

    प्रयागराज में विधान परिषद के चुनाव में नगर निगम स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते  काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी।

     

  • उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क‍िया मतदान

     

    प्रयागराज में विधान परिषद के चुनाव में नगर निगम स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।

  • उत्तर प्रदेश: मेरठ में MLC चुनाव के लिए मतदान जारी, IG प्रवीण कुमार बोले पैरामिलिट्री फोर्स है तैनात

     

    मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया, “हमारे इलाके में चारों जगहों पर चुनाव शांति के साथ और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं। हमने सभी जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर रखी है।”

  • सपा का आरोप- बीडीसी, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने से रोका जा रहा

     

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 36 में से 27 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा क‍ि, एमएलसी चुनावों में जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए सत्ता के डबल इंजन का उपयोग कर रही बीजेपी सरकार। बीडीसी, प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने से रोका जा रहा है। सत्ता के दंभ से लड़ते हुए अत्याचार के खिलाफ है ये मतदान। संज्ञान ले निर्वाचन आयोग, सुनिश्चित हो निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान