प्रयागराज, । यूपी एमएलसी चुनाव 2022 की तिथि नजदीक है। नौ अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को मतगणना होगी। सकुशल चुनाव कराने की शासन स्तर पर तैयारी तेज है। वहीं प्रतापगढ़ जनपद में भी निष्पक्ष मतदान कराने पर जिला प्रशासन का जोर है। मतदान केंद्रों पर जो संसाधन नहीं है, उसका इंतजाम कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी दूर करने में ब्लाक के खंड विकास अधिकारी जुटे हुए हैं। एमएलसी चुनाव में निरक्षर मतदाताओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।
815 मतदाता करेंगे मतदान
एमएलसी चुनाव नौ अप्रैल को है। 12 अप्रैल को मतगणना है। इसमें प्रतापगढ़ के दो हजार 815 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें एक हजार 193 ग्राम प्रधान, एक हजार 428 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा 57 जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।
सांसद व विधायक भी करेंगे मतदान
नगर पालिका वार्ड के 24 सभासद, नगर पंचायत मानिकपुर के 12, कुंडा के 16, कटरा मेदनीगंज के 11, प्रतापगढ़ सिटी के 11, लालगंज के 17, अंतू के 11, रानीगंज के 16 के अलावा एक सांसद व सात विधायक मतदान करेंगे।
निरक्षर मतदाताओं की सुविधा के लिए यह है व्यवस्था
निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो इसमें 171 ऐसे मतदाता हैं, जो निरक्षर हैं। अगर उनको मतदान करने में दिक्कत होगी तो वह मतदान केंद्र पर एक विकल्प फार्म भरकर पीठासीन अधिकारी से सहायक को मतदान करने की अनुमति ले सकते हैं। अनुमति लेने के बाद वह मतदान कर सकते हैं।