मेरठ, । सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (पीसीएस) आगामी 14 मई को होगी। यह परीक्षा मेरठ समेत प्रदेश के 51 जिलों में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो गई है। आगामी 14 मई को यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। जबकि दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।
यूपी में 51 जिलों में होगी परीक्षा
प्रदेश के मेरठ समेत कुल 51 जिलों में यह परीक्षा होगी। इनमें मुख्य रूप से मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, आगरा, अलीगढ़, बरेली व रामपुर आदि जनपद शामिल हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में करीब 1275 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिनमें लगभग 5,65,458 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन, केंद्र पर्यवेक्षक व व्यवस्थापक आदि को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सीसीटीवी कमरों की निगरानी में होगी। जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वहां पर वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी। इसके साथ ही अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करेंगे।
मतगणना के अगले दिन परीक्षा को लेकर अधिकारी असमंजस में
निकाय चुनाव में आगामी 11 मई को द्वितीय चरण का मतदान होगा। जबकि 13 मई को मतगणना कराई जाएगी। मतगणना के ठीक अगले दिन ही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हो रही है। ऐसे में अधिकारी भी अभी असमंजस में हैं कि कैसे परीक्षा होगी। उनका मानना है कि नगर निगम के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं। यह मतगणना 13 मई को पूरी हो जाएगी, लेकिन नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के चुनाव मतपत्र से होंगे। यह मतगणना अगले दिन तक चल सकती है। ऐसे में मतगणना व परीक्षा कराना मुश्किल हो सकता है।