Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP Police Recruitment: सेंधमारी या नकल का प्रयास किया तो नए कानून से कार्रवाई, शामली में हैं 13 सेंटर


शामली। भर्ती परीक्षा को लेकर नए कानून बनने के बाद पहली परीक्षा यूपी पुलिस भर्ती के लिए हो रही है। यदि किसी भी अभ्यर्थी ने नकल करने का प्रयास, सॉल्वर बैठाने या मुन्ना भाई बनने का प्रयास किया तो उनको दस साल की सजा होगी और एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

एसपी शामली ने बताया कि नए कानून बनने के बाद पहली परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नकल विहिन संपन्न कराने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए।

23 अगस्त से शुरू हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत नकल विहिन परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। भर्ती परीक्षा को लेकर नए कानून बनने के बाद जिले में यह पहली परीक्षा होगी। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने बताया, कि कई पुलिसकर्मियों और खुफिया विभाग को साल्वर गैंग या पूर्व में सॉल्वर गैंग के सदस्य रहे लोगों की तलाश में लगाया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि भी सॉल्वर गैंग या मुन्ना भाई ने परीक्षा में सेंधमारी करने का प्रयास किया तो उसकी रीढ़ तोड़ने का कार्य किया जाएगा।

एक करोड़ का जुर्माना और दस वर्ष की सजा

एसपी रामसेवक ने बताया, कि दस साल की सजा और एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने के लिए सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर समय पर प्रश्न-पत्र पहुंचा दिए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित कलेक्ट्रेट तक पहुंचाया जाएगा।

सख्ती से होगी चेकिंग, इसके बाद मिलेगा प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी के अलावा अन्य कोई भी प्रवेश न कर सके। इसके लिए भी पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। कक्ष में प्रवेश करने से पहले तीन बार चेकिंग होगी। सख्ती से चेकिंग करने के लिए सक्षम अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। पूरी तरह से जांच होने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल सकेगा।

जिले के 13 केंद्रों की सूची

  • राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली।
  • एमएमआईटी पॉलिटेक्निक जसाला शामली।
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शामली।
  • राजकीय महिला पीजी कॉलेज कांधला।
  • पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना।
  • श्री चंदनलाल नेशनल इंटर कॉलेज कांधला।
  • हिंदू इंटर कॉलेज कांधला।
  • वीवी इंटर कॉलेज शामली।
  • राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली।
  • हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली।
  • बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर कॉलेज शामली।
  • राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली।
  • विजय सिंह पथिक पीजी कॉलेज कैराना।