Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Petrol-Diesel आज फिर हो गया महंगा, जानिए अपने शहर के ताजा रेट


नई दिल्‍ली, । Petrol और Diesel की कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हो गई। तेल कंपनियों ने पांच दिन में चौथी बार तेल के दाम में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 97.81 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये हो गई है।

22 मार्च से तेल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई हैं। ऐसा करीब साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद हुआ है। बता दें कि जून 2017 में तेल की कीमतों की रोजाना समीक्षा शुरू होने के बाद से 80 पैसे की बढ़ोतरी एक दिन में सबसे ज्‍यादा है। अब तक चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल और डीजल 3.20 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण 4 नवंबर से कीमतें स्थिर थीं। जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत लगभग 30 डालर प्रति बैरल तक बढ़ चुकी है।