लखनऊ, । LIVE UP Election 2022 Phase 4 Voting (लाइव यूपी चुनाव चरण 4 मतदान 2022): उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
पांच बजे लखीमपुर खीरी हो गया आगे : नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक कुल 57.45 प्रतिशत मतदान हो गया। 10 घंटे के मतदान के बाद लखीनपुर खीरी ने बाजी मारी है। वहां सबसे ज्यादा 62.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं पीलीभीत में 61.33, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, उन्नाव में 54.05, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, बांदा में 57.54 तथा फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान हो गया था।
विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान प्रतिशत
जिला 7 से 9 बजे 9 से 11 बजे 11 से 1 बजे 1 से 3 बजे 3 से 5 बजे
पीलीभीत 10.64 27.44 41.23 54.88 61.33
लखीमपुर खीरी 10.43 26.28 40.90 52.29 62.42
सीतापुर 09.59 22.13 36.98 50.33 58.39
हरदोई 08.14 20.13 34.29 46.29 55.29
उन्नाव 09.26 21.36 35.01 47.29 54.05
लखनऊ 08.06 21.24 35.00 47.69 55.08
रायबरेली 08.03 21.42 40.17 50.84 58.40
बांदा 08.81 23.92 37.66 50.08 57.54
फतेहपुर 09.69 22.52 40.35 52.60 57.02
कुल प्रतिशत 09.10 22.64 37.45 49.89 57.45
आठ घंटे के मतदान के बाद भी पीलीभीत सबसे आगे, लखनऊ व उन्नाव में मतदाता उदास : विधानसभा चुनाव में आठ घंटे के मतदान के दौरान 59 विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान हो गया था। आठ घंटे के बाद भी पीलीभीत लगातार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत के साथ आगे है। दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी जिला है। हरदोई, सीतापुर, लखनऊ तथा उन्नाव के मतदाता अभी भी उदास से हैं। पीलीभीत में तीन बजे तक 54.88, लखीमपुर खीरी में 52.29, सीतापुर में 50.33, हरदोई में 46.29, उन्नाव में 47.29, लखनऊ में 47.69, रायबरेली में 50.84, बांदा में 50.08 तथा फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान हो गया था।
लखीमपुर खीरी के कादीपुर में अराजकता, युवक ने ईवीएम पर डाला फेवीक्विक, 15 मिनट तक मतदान बाधित: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान लखीमपुर खीरी में मतदान ठीक-ठाक चल रहा था। लखीमपुर खीरी की लखीमपुर सदर विधानसभा के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाया। इसी दौरान कादीपुर क्षेत्र में एक युवक की अराजकता के कारण मतदान करीब करीब 15 मिनट तक बाधित रहा। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस उसको गिरफ्तार करने के अभियान में लगी है।
इसने ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह वाले स्थान पर फेविक्विक डाल दिया। जिससे कारण उसका संचालन बंद हो गया। इसकी सूचना बीएलओ ने अधिकारियों को दी तो वहां खलबली मच गई। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने ईवीएम बदलवा दी और करीब 15 मिनट बाद मतदान फिर से बहाल हुआ। लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर सानी पोलिंग बूथ का यह प्रकरण सामने आते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल ईवीएम चेंज करा दी वहां मतदान दोबारा शुरू हो चुका है।
धूप तेज होने के साथ बढ़ी मतदान की गति, 11 बजे तक 59 सीट पर 22.64 प्रतिशत मतदान: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण के मतदान में बुधवार को धूप तेज होने के साथ ही मतदाता भी जोश में आ गए। नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत मतदान हो गया था। पीलीभीत ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। पीलीभीत में चार घंटे में 27.44 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसी के साथ लखीमपुर खीरी में भी मतदाता काफी जोश में हैं। यहां भी 26.28 प्रतिशत मतदान हो गया था। हरदोई, लखनऊ तथा रायबरेली में वोटर अभी भी सुस्त हैं। 11 बजे तक पीलीभीत में 27.44, लखीमपुर खीरी में 26.28, सीतापुर में 22.13, हरदोई में 20.13, उन्नाव में 21.36, लखनऊ में 21.24, रायबरेली में 21.24, बांदा में 23.92 तथा फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत मतदान हो गया था।