Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : कृष्णा पटेल ने बेटी अनुप्रिया पटेल पर जमकर निकाली भड़ास


लखनऊ, । अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की 72वीं जयंती पर बहनों अनुप्रिया तथा पल्लवी पटेल के बीच मची रार के बीच मां कृष्णा पटेल ने छोटी बेटी अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि अनुप्रिया पटेल तो माफ करने लायक नहीं है।

लखनऊ के होटल हयात में आयोजित पत्रकार वार्ता में आंखों में आंसू भरे कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया ने जो गंदगी की है वह माफ करने लायक नहीं है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद से उसने मेरे बच्चों व परिवार को परेशान करके रखा है। मेरे दामाद को पुलिस परेशान कर रही है। शर्म आनी चाहिए उसे, सामने आ जाए तो उसे दो चांटे मारूंगी। प्रापर्टी की लड़ाई बताकर वह गुमराह कर रही है। यह केवल वर्चस्व की लड़ाई है। वह अपने आगे परिवार में किसी और को बढ़ते देख नहीं सकती है।

कृष्णा पटेल ने कहा कि अनुप्रिया की गलती माफ करने लायक नहीं है। जो वो कर रही मैंने उसे ऐसी परवरिश नहीं दी है। सोनेलाल पटेल उसके पिता होने से पहले मेरे पति हैं। मेरे जीते जी वह लोगों को भ्रमित नहीं कर पाएगी। आशीष पटेल तो गुनहगार है ही उससे 20 गुना अधिक गुनाहगार अनुप्रिया पटेल है।