Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP : बसपा सुप्रीमो मायावती ने संभाला चुनावी मोर्चा, पश्चिम की 12 सीटों के लिए करेंगी 10 रैली


 मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पश्चिमी उप्र में जनाधार वापस पाने व 2019 की सीटों को बचाने के लिए लगातार रैली करेंगी। 14 से 23 अप्रैल तक पश्चिमी उप्र की उन 12 सीटों के लिए 10 रैली करेंगी, जहां प्रथम व दूसरे चरण में मतदान है। बसपा ने पार्टी अध्यक्ष का कार्यक्रम जारी किया है।

 

जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार एक दिन में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के लिए रैली होगी। कुछ स्थानों पर दो या तीन लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने बिजनौर, नगीना, सहारनपुर व अमरोहा सीट जीती थी जबकि 2014 में पश्चिम की एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

बसपा अकेले लड़ रही है चुनाव

2019 में बसपा ने सपा व रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। अब 2024 के लिए स्थिति बदली है सपा ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है, जबकि रालोद ने भाजपा से। बसपा इस बार अकेली लड़ रही है। बसपा के मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर सतपाल पेपला ने बताया कि रैलियों की तैयारी चल रही है। संबंधित प्रत्याशी व संगठन के स्तर से योजना बनाई जा रही है।

 

12 सीटों के लिए 10 रैली करेंगी मायावती

रैली तिथि स्थान लोकसभा क्षेत्र
14 अप्रैल मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर
14 अप्रैल देवबंद सहारनपुर
15 अप्रैल रामपुर रामपुर
15 अप्रैल मुरादाबाद मुरादाबाद
16 अप्रैल बिजनौर बिजनौर
16 अप्रैल नगीना नगीना
21 अप्रैल मुरादनगर गाजियाबाद व बागपत की संयुक्त रैली
21 अप्रैल अमरोहा अमरोहा
22 अप्रैल सिकंदाराबाद गौतम बुद्ध नगर व बुलंदशहर
23 अप्रैल मेरठ मेरठ-हापुड़