UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल और फायरमैन भर्ती शुरू होने का एक साल से इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए आखिरकार आधिकारिक अपडेट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन रोजगार यूपी’ द्वारा 11 जनवरी 2023 को साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक, यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं, यूपी पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए 12वीं के साथ-साथ अन्य पात्रता जरूरी होगी।
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इसके अतिरिक्त, ‘मिशन रोजगार यूपी’ के अपडेट में जानकारी साझा की गई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 37,000 हजार कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शुरू की जाएगी। हालांकि, इस अपडेट में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख का उल्लेख फिलहाल नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल अप्लीकेशन 2023 के लिए UPPRPB की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए, जहां इस अपडेट के आने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 जल्द ही यूपी जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 7 जनवरी 2022 को जारी हुआ था ऑफिशियल अपडेट
बता दें कि UPPRPB की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस में 26,210 आरक्षी नागरिक पुलिस और 172 फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए को लेकर नोटिस 7 जनवरी 2022 को जारी किया गया था, जिसमें बोर्ड ने इस भर्ती प्रक्रिया के संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। इसके बाद से उम्मीदवार लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 2023 को लेकर अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं।