Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP: यूपी से भाजपा आई है तो यहीं से जाएगी भी’, कुंदरकी में बोले अखिलेश,


मुरादाबाद। कुंदरकी में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी तीखे जुबानी प्रहार किए। जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही भाजपा का उदय हुआ था, लेकिन यह भी सच है कि उत्तरप्रदेश से ही भाजपा का सफाया भी होगा।

अखिलेश ने कुंदरकी सीट पर टोपी पहनकर वोट मांगने वाले मामले पर भी भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सुना है कि यहां भाजपा का प्रत्याशी भेष बदलकर वोट मांग रहा है। जिनके पास वोट होते हैं वो भेष नहीं बदलते। अखिलेश ने रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई गईं।

हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती : अखिलेश यादव

 

अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की रणनीति ने भाजपा को चारों खाने चित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं। अखिलेश ने कहा हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है। इसीलिए उन्होंने पीडीए का फुलफॉर्म ही गलत निकाल दिया। यह अल्पसंख्यक, दलितों से नफरत करते हैं। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए आगे कहा किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। बिजली की बात कभी नहीं करते हैं तथा मीटर लगाकर बिजली महंगी कर दी गई है।