Latest News उत्तर प्रदेश करियर

UPPSC: स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन 3 सितंबर को होंगे समाप्त, जल्द करें अप्लाई


  1.  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) चिकित्सा विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां निकली है। इस भर्ती (UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई, 2021 से शुरू हो गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2021 तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आयोग ने 16 जुलाई को जारी विज्ञापन में संशोधन करते हुए संविदा के आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्स को अधिकतम 15 अंक देने की व्यवस्था भी की है। इस वेकेंसी के तहत यूपी में स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के तहत 3012 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें पुरुषों की 341 व महिला नर्सों की 2671 पदों पर भर्ती की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 जुलाई 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 3 सितंबर 2021

पदों का विवरण –

इस भर्ती के तहत कुल 3694 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें महिला उम्मीदवारों के 3353 पद और पुरुष उम्मीदवारों के 341 पद निर्धारित हैं। इस भर्ती में स्टाफ नर्स (पुरुष) (चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग), स्टाफ नर्स (महिला) (चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग), सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष व महिला) (केजीएमयू) इन सभी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यताएं –

अभ्यर्थी विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा जनरल नर्सिंग और डिप्लोमा या नर्सिंग में बी.एससी डिग्री उत्तीर्ण किया हुआ हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा –

अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन फीस –

जनरल/ओबीसी – 125 रुपये

एससी, एसटी – 65 रुपये

दिव्यांग – 25 रुपये

यहां से करें आवेदन –

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC Staff Nurse 2021 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।