UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका है। आयोग आज, 27 अप्रैल, 2023 को इन पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त को कर देगा। ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है और अभी तक नहीं कर पाएं हैं वे फटाफट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आज आवेदन का आखिरी मौका है, जिसके चलते ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है इसलिए समय अंतिम समय का इंतजार न करें और बिना किसी देरी के आवेदन कर दें।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल 146 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं, जिन पदों पर इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस तहत नियुक्तियां होनी हैं इनमें- जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
महिलाओं के लिए आवेदन फ्री
यूपीएससी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।