Latest News करियर नयी दिल्ली

UPSC : सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में 147 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित,


  • नई दिल्ली, : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2020 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग ने सीडीएस (1) फाइनल रिजल्ट 2020 को सोमवार, 24 मई 2021 को जारी किया। यूपीएससी द्वारा जारी सीडीएस 1 रिजल्ट नोटिस के अनुसार वर्ष 2020 की पहले कंबाईंड डिफेंस सर्विस एग्जाम में कुल 147 उम्मीदवारो को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है। इनमें से 96 उम्मीदवारों को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेंडमी (मेन) के लिए सफल घोषित किया गया है और 51 उम्मीदवारों को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेंडमी (वूमेन) चयनित किया गया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2020 में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किये जाने पर एसएसबी में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर और नाम आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी ने सीडीएस 1 परीक्षा 2020 में सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट मेरिट के आधार पर जारी की है। चयनित उम्मीदवारों के सूची में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (मेन) के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में परवीन (रोल नंबर 0800950) पहले स्थान पर हैं। वहीं, क्षितीज प्रकाश श्रीवास्तव (रोल नंबर 2609181) दूसरे और सिद्धांत कोटनाला (रोल नंबर 0503734) तीसरे स्थान पर हैं।

इस लिंक से देखें 147 सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट

यूपीएसससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2021 में उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया गया है और मेडिकल परीक्षण के अंकों को मेरिट बनाने में नहीं जोड़ा गया है। साथ ही, सभी सफल घोषित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है इनके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन सम्बन्धित आर्मी मुख्यालय द्वारा किया जाना है।