नई दिल्ली, । UPSC CMS Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा के इस वर्ष के संस्करण के लिए अधिसूचना आज, 6 अप्रैल 2022 को जारी की कर दी गई है। आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसके अनुसार कुल 687 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सीएमएस परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। यूपीएससी द्वारा इस वर्ष के लिए जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सीएम परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल निर्धारित है। वहीं, परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को प्रस्तावित है।
सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, फाइनल परीक्षा दिए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन उम्मीदवारों को निर्धारित आखिरी तारीख से पहले उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।