Latest News करियर राष्ट्रीय

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने लेक्चरर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी हर अपडेट


संघ लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर, एग्रीकल्चर इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके अनुसार, आयोग कुल 160 पोस्ट पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और योग्य भी हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि, ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें। वहीं, इन पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, 2022 तक है। इसके बाद, कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 160 पदों में सीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियर के 07, एग्रीकल्चर इंजीनियर के 01 और असिस्टेंट डायरेक्ट के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, असिस्टेंट केमिस्ट 01, असिस्टेंट Hydrogeologist 70, जूनियर टाइम स्केल 29 और असिस्टेंट केमिस्ट के 06 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं असिस्टेंट Geologist 09 पदों पर भर्तियां करेगा। वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार संबंधित पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा।

ये देनी होगी फीस 

यूपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का यूज करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके जमा की जा सकती है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

बता दें कि, संघ लोक सेवा आयोग ने इसके अलावा, हाल ही में स्टेनोग्राफर के पदों पर भी भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 09 नवंबर, 2022 से शुरू हुई है। वहीं भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।