नई दिल्ली, । UPTET Results 2022: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अर्हता परीक्षा यूपीटीईटी देने वाले अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट को लेकर परेशान हैं। परीक्षा में शामिल हुए करीब 18 लाख अभ्यर्थी फरवरी से नतीजों की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक इस संबंध में कोई अपडेट नहीं मिली है कि आखिर, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 परिणाम (UPTET result 2022 date and time 2022) कब जारी किए जाएंगे। लेकिन अब ताजा अपडेट की मानें तो यूपीटीईटी रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी होने की तारीख तय हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं परीक्षा की फाइनल आंसर-की कल यानी कि 7 अप्रैल को जारी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों द्वारा यूपीटीईटी परिणाम 2022 की तारीख और समय की पुष्टि की गई है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार से आगे बढ़ने की अनुमति मिल गई है। अब विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर, UPTET-2021 की संशोधित फाइनल उत्तर कुंजी 7 अप्रैल को घोषित की जाएगी। वहीं इसके आधार पर परिणाम 8 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
बता दें कि इस साल करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 10 लाख 73 हजार 302 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इसी तरह, उच्च प्राथमिक स्तर पर 7 लाख 48 हजार 810 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।