अमेरिका के लिए यह खुशी का समय है, क्योंकि टीकाकरण अभियान में तेजी के कारण संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या कम हो गई है। कारोबार और रेस्तरां भी खुल गए हैं और रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं तथा लोग महामारी से पहले की तरह घूमने-फिरने के लिए निकल रहे हैं। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि मिशन पूरा हो चुका है, क्योंकि संक्रमण से अब भी रोज 200 से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं और दुनिया के दूसरे हिस्से में इसका प्रसार हो रहा है, वहीं देश में लाखों ऐसे लोग हैं, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं।
जॉन कोचरन वीए मेडिकल सेंटर एंड सेंट लुइस बोर्ड ऑफ हेल्थ में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माती हातश्वाओ ने कहा कि अगर आपने टीके ले लिए हैं तो सबसे बड़ा काम किया है। यदि आपने टीके की खुराक नहीं ली है तो आपको सतर्क रहना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह जरूर कहा जा सकता है कि टीकाकरण के मामले में देश बेहतर स्थिति में है। बाइडन रविवार को व्हाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में अपने कार्यकाल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं। बाइडन ने इस साल 4 जुलाई की तारीख पिछले साल की 4 जुलाई से अलग है। अगले साल हम कुछ और बेहतर स्थिति में होंगे।