ग्रीन बे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चुनावी स्टंट करके राजनीति गरमा दी है। गौरतलब है कि हाल ही में जो बाइडन ने ट्रंप के समर्थकों को कचरा कह दिया था। ऐसे में इस मुद्दे को भुनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे के ट्रक पर चढ़कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
अमेरिकी राजनीति में इन दिनों कचरा शब्द चर्चा में आ गया है और इसे लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। जो बाइडन के बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी स्टंट के लिए अनोखा तरीका अपनाया और कचरे का ट्रक चलाया। इस दौरान उन्होंने डेमोक्रेट्स पर निशाना भी साधा।
ट्रम्प ने वाहन के केबिन से कहा, ‘आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।’ ट्रम्प ने बाद में ग्रीन बे में अपनी रैली में कहा, ‘यदि आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते, जो मेरा मानना है कि वे करते हैं।’
ट्रंप की रैली से शुरू हुआ था विवाद
बाइडन के इस बयान से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए भी सिरदर्दी पैदा हो गई है, जिन्होंने खुद को बाइडन की टिप्पणी से अलग कर लिया। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्रम्प की रैली में एक वार्म-अप स्पीकर ने अमेरिकी क्षेत्र प्यूर्टो रिको को कचरे का एक तैरता हुआ द्वीप कहा। इस टिप्पणी ने शुरू में रिपब्लिकन अभियान को रक्षात्मक बना दिया, लेकिन फिर बाइडन की गलती ने ट्रम्प को पीड़ित की भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया।