Latest News बिजनेस

यूनिलीवर जैसे विदेशी उपभोक्ता समूहों को मिलेगी चुनौती,


नई दिल्ली, । भारत की सबसे बड़ी रिटेलर रिलायंस कंपनी दर्जनों छोटे किराना और गैर खाद्य ब्रांडों का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है। रिलायंस ने यूनिलीवर समूह जैसे विदेशी दिग्गजों को चुनौती देने के लिए 6.5 बिलियन डॉलर उपभोक्ता सामान व्यवसाय का निर्माण करने का लक्ष्य बनाया है। इस योजना से परिचित दो सूत्रों ने इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी रायटर्स को दी है।

50 से 60 ब्रांडों का अधिग्रहण की योजना
भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी द्वारा संचालित रिलायंस 6 महीने के भीतर 50 से 60 किराना, घरेलू और पर्सनल केयर ब्रांडों का एक पोर्टफोलियो बनाने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस डिस्ट्रीब्यूटर्स की एक आर्मी तैयार कर रही है, जिससे मॉम-एंड-पॉप स्टोर और बड़ी रिटेल दुकानों तक पहुंचा जा सके।