यूएस, एपी। मिशिगन में रविवार सुबह गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई है। लांसिंग पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने देर रात करीब एक बजे गोलीबारी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी।
पीड़ितों को तुरंत इलाज के लिए किया भर्ती
पुलिस ने कहा कि जिन पांच पीड़ितों को लैंसिंग अग्निशमन विभाग ने अस्पताल पहुंचाया, उनकी उम्र 16 से 26 साल के बीच थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भीड़ के कारण लांसिंग पुलिस को अन्य न्यायक्षेत्रों से सहायता मांगनी पड़ी।
पुलिस ने कहा कि कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारियों को कई हथियार भी मिले।
फरवरी में भी हुई ऐसी घटना
फरवरी में, एक बंदूकधारी ने पड़ोसी ईस्ट लांसिंग में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में तीन छात्रों की हत्या कर दी और पांच अन्य को घायल कर दिया। छात्र डेट्रॉइट से लगभग 90 मील (145 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में परिसर में चार घंटे तक छुपे रहे, जबकि सैकड़ों अधिकारी हमलावर की तलाश करते रहे।