Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

US and Japan: जो बाइडन और फुमियो किशिदा के बीच हुई बैठक, जापान ने मिलाया हाथ


 टोक्यो,। क्वाड बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया। व्हाइट हाउस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों नेताओं ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (DPRK) के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। साथ ही साथ  चीन की विस्तारवाद नीति और सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए मिलकर काम करने पर दोनों देशों ने सहमति जताई है।

रूस और यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए जापानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का जवाब देने में जापानी प्रधानमंत्री के नेतृत्व और देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के उनके दृढ़ संकल्प की सराहना की।

 

बयान में कहा गया है, दोनों देश उभरते प्रौद्योगिकियों, आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए।’

ट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अमेरिका-जापान गठबंधन भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आधारशिला है और हमारे संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। मैंने प्रधान मंत्री किशिदा से मुलाकात की और उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की।