Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

US Midterm Polls: भारतीय-अमेरीकी नबीला सैयद ने रचा इतिहास, सिर्फ 23 साल की उम्र में जीता चुनाव


वाशिगंटन, अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (US Midterm Polls) में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उधर, मध्यावधि चुनाव में कई भारतवंशियों ने भी झंड़े गाड़ दिए हैं। भारतीय मूल के कई अमेरिकीयों ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की है। इनमें एक नाम नबीला सैयद का भी है।

नबीला सैयद ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। नबीला सैयद इलिनॉइस महासभा के लिए चुनी गई हैं। मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की महिला हैं। उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है।

नबीला सैयद ने खुद किया ट्वीट

नबीला सैयद ने खुद ट्वीट कर चुनाव में जीत हासिल करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा नाम नबीला सैयद है। मैं एक 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम महिला हूं। हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन के कब्जे वाले जिले में हुए चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने इसके आगे लिखा, ‘जनवरी में मैं इलिनॉइस महासभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनूंगी।’

नबीला ने अपने चुनावी सफर को लेकर इंस्टाग्राम पर लंबा नोट भी लिखा है। नबीला कहती हैं, ‘जब मैंने राज्य प्रतिनिधि के लिए घोषणा की, तो मैंने इसे लोगों के साथ बातचीत के दौरान अपना मिशन बना लिया। लोगों को लोकतंत्र में शामिल होने कारण देने के लिए और उनके मूल्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहतर नेतृत्व की आशा करने के लिए।’

रिपब्लिकन के क्रिस बोस को दी मात

डेमोक्रेटिक पार्टी की नबीला सैयद ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस बोस को मात देते हुए जीत हासिल की है। नबीला सैयद को 52.3 फीसदी वोट मिले है, जबकि क्रिस बोस को 47.7 फीसदी वोट हासिल हुए।