Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

US Shooting: अलबामा के चर्च में गोलीबारी से 1 की मौत, 2 घायल;


वेस्टाविया हिल्स, अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। वहां के अलबामा के वेस्ताविया हिल्स इलाके के एक चर्च में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को तुरंत हिरासत में ले लिया है। पुलिस कैप्टन शेन वेयर ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे के करीब वेस्ताविया हिल्स के बर्मिंघम उपनगर में सेंट स्टीफन एपिस्कोपल चर्च (Saint Stephens Episcopal Church) के अंदर शूटिंग शुरू हुई। 

दो लोगों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ितों और संदिग्धों की पहचान जारी करने से इनकार कर दिया और इस बारे में भी जानकारी नहीं दी कि घायलों को कितनी चोटें आई हैं।