Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

US SHOOTING: ओकलैंड के हाई स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी, 6 लोग हुए घायल


ओकलैंड, अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है। कैलिफोर्निया के ओकलैंड शहर के एक स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि शूटिंग बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे रुड्सडेल न्यूकमर हाई स्कूल में हुई। घायलों में से तीन को ओकलैंड के हाईलैंड अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य तीन को कास्त्रो घाटी के ईडन मेडिकल सेंटर ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों की संख्या 6 बताई गई है। पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि सभी 6 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि जो लोग घायल हैं, उनमें कोई भी स्कूली बच्चा शामिल नहीं है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि पीड़ितों में से कोई 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के छात्र हो सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से तीन लोगों ओकलैंड के हाईलैंड अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य तीन को कास्त्रो घाटी के ईडन मेडिकल सेंटर ले जाया गया और उनकी स्थिति का पता नहीं चला। टेलीविजन फुटेज में पुलिस की दर्जनों कारें और स्कूल के बाहर सड़क पर पीली टेप और छात्रों को आसपास के परिसरों से निकलते हुए दिखाया गया है। सिटी काउंसिल के सदस्य ट्रेवा रीड ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया कि शूटिंग बढ़ती ‘ग्रुप और गैंग वॉयलेंस’ से जुड़ी हो सकती है।

ओकलैंड पुलिस कैप्टन केसी जॉनसन ने एक संक्षिप्त समाचार सम्मेलन में पुष्टि की कि छह लोगों को गोली मार दी गई थी, और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। सिटी काउंसिल के सदस्य लॉरेन टेलर, जो स्कूल के बाहर थे, उन्होंने घटना के बारे में किसी भी विवरण की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। केटीवीयू-टीवी को बताया, “बंदूकें हमारे स्कूल परिसरों में थीं जहां हमारे बच्चों की रक्षा की जानी थी।”