ताइपे । चीन की धमकी को दरकिनार कर अमेरिकी सांसदों का एक और प्रतिनिधिमंडल ताइवान की यात्रा पर है। अमेरिका के दोनों दलों के सांसदों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान की राष्ट्रपति साइ वेंग-इन से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा। अमरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्लारिडा से डेमोक्रेटिक सांसद स्टेफनी मर्फी कर रहे हैं। मर्फी उन सांसदों में हैं जिन्होंने ताइवान के समर्थन में हथियार बेचने की अनुमति देने वाला विधेयक पेश किया था। यह उसी तरह का विधेयक है जिसे यूक्रेन के लिए पास किया गया था।
ताइवान को एक अरब डॉलर के हथियार बेचेगा अमेरिका
पिछले सप्ताह बाइडन प्रशासन ने ताइवान को एक अरब डालर के हथियार बेचने की मंजूरी दी है। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सांसदों में हवाई से डेमोक्रेटिक सांसद कैआली कहेल और फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सांसद स्काट फ्रैंकलिन के साथ ही जो विल्सन, एंडी बरार, डैरेल ईसा, क्लाउडिया टेनी व कैट कैमाक शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच तनाव अपने चरम पर है। चीन इसके जवाब में सैन्य अभ्यास कर ताइवान को धमकी देने का लगातार प्रयास कर रहा है।
नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन के साथ बढ़ा तनाव
आपको बता दें कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद से ही चीन काफी भड़का हुआ है। इस यात्रा के बाद से ही चीन ने ताइवान के चारों तरफ अपने जंगी जहाजों को तैनात किया हुआ है। चीन का कहना है कि नैंसी की यात्रा के बाद उसको जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में मिलाने में मदद मिलेगी। हालांकि ताइवान भी हर तरह की स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पिछले दिनों ही ताइवान ने चीन के एक ड्रोन विमान को मार गिराया था। वहीं चीन के जंगी जहाज लगातार दोनों देशों के बीच समुद्र में खींची गई सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं। ताइवान ने कई बार इस ओर इशारा भी किया है।