Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

USA: जमी हुई बर्फ की झील टूटने से तीन भारतीय की अमेरिका में मौत,


 वाशिंगटन, । भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी दंपती की बर्फ की झील में डूबने से मौत हो गई। हालांकि, हादसे के दौरान दंपती की दो बेटियां भी इनके साथ मौजूद थी जोकि बच गई हैं। इसके बाद उनकी दो नाबालिग बेटियों को एरिजोना स्थित बाल सुरक्षा विभाग के संरक्षण में रखा गया है। बताया जा रहा है ये दंपती जमी हुआ झील के ऊपर फोटो ले रहे थे तभी अचानक बर्फ टूट गई और हादसा हो गया। 

दो दिन बाद मिला शव

बताया जा रहा है ये हादसा क्रिसमस के एक दिन बाद हुआ है। दरअसल, 49 वर्षीय नारायण मुद्दन और उनकी पत्नी हर्षिता मुद्दन अपने एक मित्र गोकुल और उनके परिवार का साथ घूमने निकले थे। लेकिन तभी मेडिसिटी एरिजोना स्थित वुड कैनयान लेक का बर्फ टूटने के कारण तीनों हादसे का शिकार हो गए। जब तक उनकी मदद के लिए कोई पहुंचता तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब बचाव दल ने हर्षिता को पानी से निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक हर्षिता के पति नारायण और उनके साथी गोकुल का शव अगले दिन बरामद किया गया था।

बच्चों को पहुंचाई मदद

हादसे के बाद दंपती की 7 और 12 साल की दो नाबालिग बच्चियों के संरक्षण के लिए बाल सुरक्षा विभाग को बुलाया गया। कोकोनियन कंट्री शैरिफ ऑफिस (सीसीएसओ) के जॉन पैक्सटॉन ने कहा हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करने की आदत नहीं होती खासकर जब बात बच्चों से जुड़ी होती है। हम कोशिश कर रहे हैं कि वे खुद को सुरक्षित महसूस करें और हम उन्हें पूरी व्यवस्थाएं दे रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हम दोनों नाबालिग बच्चियों को घटनास्थल से दूर रख सकें।

मस्ती के दौरान हुआ हादसा

जॉन पैक्सटॉन ने बताया कि 26 दिसंबर को तीन परिवार जिसमें 6 वयस्क और पांच बच्चे थे वो बर्फीली सड़क का आनंद लेने के लिए घाटी में गए थे। तभी तस्वीर लेने के दौरान अचानक जमी हुई झील टूट गई और इनमें से तीन लोग माइनस 30 डिग्री के पानी में गिर गए। इसके बाद तुरंत मौके पर तैनात कर्मियों को झील पर बुलाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नारायण के करीबी दोस्त किशोर पित्तला ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि हम सबका प्लान था कि हम एक साथ घूमने जाएंगे और मस्ती करेंगें लेकिन मैं नहीं जा पाया।

साथ ही किशोर पित्तला ने बताया कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि कुछ लोग खुद सामने आ रहे हैं जो दोनों नाबालिग बच्चियों को गोद लेना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए GoFundMe अनुदान संचय के माध्यम से USD 5 लाख से अधिक पैसे जुटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये पैसे दोनों बच्चियों के भविष्य के लिए उनके नाम पर जमा किए जा रहे हैं।

आपको बता दें, फिलहाल, एक लाख से अधिक अमेरिकी और कनाडाई लोग बर्फीली तुफान की समस्या का सामना कर रहे हैं। इसमें लगभग 250 मिलियन लोग प्रभावित हैं और तकरीबन 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।